सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की कई जगहों के नाम बदले जाने के विरोध में आज बांग्ला पक्ष संगठन की तरफ से नगर निगम के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन की मांग है कि बांग्ला व बंगालियों का अधिकार कायम रहे और इस लिये हिंदी शब्द “चौक” के बदले “मोड़” या “सरणी” का प्रयोग जगहों के नामों में किया जाये।
इसके अलावा संगठन ने मांग उठाई कि सड़कों पर विभिन्न दुकानों के सामने जो साइनबोर्ड या बैनर हैं, उनमें बांग्ला भाषा का प्रयोग किया जाये। संगठन की ओर से आज विभिन्न मांगों के समर्थन में डिप्टी मेयर रामभजन महातो को एक ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के तुहीन भौमिक ने कहा कि डिप्टी मेयर ने उन्हें उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। फिर भी अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो आने वाले दिनों में वे लोग बृहद आंदोलन करेंगे।