सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव 22 जनवरी को होने वाला है। इस बीच कोरोना का ग्राफ भी बढ़ते जा रहा है। चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां नगर निगम चुनाव में जीत के लिए पूरे शहर में चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं।
आज सुबह वामपंथी उम्मीदवार सुदीप भट्टाचार्य सिलीगुड़ी के 27 नंबर वार्ड में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। प्रचार के दौरान उन्हें पता चला कि एक बहुमंजिला इमारत के निवासी कोरोना संक्रमित है। इसके बाद उन्होंने तुरंत चुनाव प्रचार को स्थगित कर रेड वालंटियर्स द्वारा इलाके को सैनिटाइज करवाया।
वामपंथी उम्मीदवार सुदीप भट्टाचार्य ने कहा प्रचार करते समय मुझे पता चला कि एक फ्लैट का निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित है। इसलिए इलाके को तुरंत सैनिटाइज किया गया।