सिलीगुड़ी,13 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के नगर निगम अंतर्गत 32 नंबर वार्ड के सुकांत पल्ली बलाका मोड़ इलाके में चुनाव के बाद हिंसा का मामला सामने आया है। बताया गया है कि उक्त इलाके की सोमा भट्टाचार्य और उनका परिवार लंबे समय से इलाके में माकपा समर्थक रहा है।
जिससे इलाके के तृणमूल कार्यकर्ताओं को आपत्ति है। कथित तौर पर बीती रात करीब 12 बजे सोमा भट्टाचार्य के परिवार पर लाठी, बांस और धारदार हथियारों से तृणमूल के कुछ बदमाशों ने हमला किया। आरोप है कि घर में तोड़फोड़ की गई और महिलाओं को पीटा गया। हालांकि, परिवार के सदस्य किसी तरह बच गये, लेकिन रात भर उन्हें दहशत बिताना पड़ा।
आरोप है कि वार्ड के तृणमूल उम्मीदवार तापस चटर्जी के उकसाने पर ऐसी घटना हुई है।हालांकि, 32 नंबर वार्ड से तृणमूल उम्मीदवार तापस चटर्जी ने सभी आरोपों से इनकार किया है। फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप पूरी तरह झूठे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने जाकर उनकी समस्या का समाधान किया है। मैं ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करूंगा।