अलीपुरद्वार, 7 जनवरी (नि.सं.)।छुट्टी पर घर लौट रहे बीएसएफ जवान की बीच रास्ते में तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई। उनके मौत के बाद से कालचीनी ब्लॉक के निमतीझोरा चाय बागान में शोक का माहौल देखा जा रहा है। मृत जवान का नाम अभिषेक उराव (23) है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार अभिषेक उरांव जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। अभिषेक रविवार छुट्टी पर ट्रेन से घर लौट रहे थे। तभी बिहार के बरुनी इलाके में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें ट्रेन से उतारकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह जवान के परिजनों को यह खबर मिली। आज सुबह उनका पार्थिव शरीर निमतीझोरा चाय बागान स्थित उनके घर पहुंचा। इधर,जवान का पार्थिव शरीर उनका पैतृक गांव पहुंचा तो हर कोई फूट-फूट कर रोने लगा।
जवान अभिषेक के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया। बीएसएफ के जवानों ने बंदूकों से सलामी दी। शव के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे। बताया गया है कि अभिषेक की मां बागान में चाय श्रमिक है। पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। मृतक जवान के परिवार ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को खूब पढ़ाई करायी थी और एक साल पहले ही उसे बीएसएफ में नौकरी मिली थी। बेटे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुला हाल हो गया है।