सिलीगुड़ी, 24 दिसंबर (नि.सं.)। पहाड़ी घुमावदार रेलवे ट्रैक पर एक बार फिर से टॉय ट्रेन की दौड़ने की आवाज सूनाई देने वाली है। आगामी 25 दिसंबर यानी की कल से टॉय ट्रेन दौरने को तैयार है। 25 दिंसबर से दार्जिलिंग से घूम तक के लिए अभी वर्तमान में तीन अलग-अलग समय में टॉय ट्रेन चलेगी।
कोरोना को देखते हुए सुरक्षा विधि को मानते हुए टॉय ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। डीएचआर के अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि टॉय ट्रेन चलाने को लेकर प्रस्ताव डीएम को भेजा गया था। उसके बाद डीएम के माध्यम से राज्य के ट्रांसपोर्ट विभाग के पास इस प्रस्ताव को भेजा गया।
जिसके बाद राज्य राज्य के ट्रांसपोर्ट विभाग ने टॉय ट्रेन चलाने के लिए डीएचआर को 25 दिसंबर से हरी झंडी दे दी है। फ़िलहाल टॉय ट्रेन दार्जिलिंग से घूम तक दौड़ेगी। इसके बाद सिलीगुड़ी से भी टॉय ट्रेन परीसेवा को शुरू किया जाएग।