सिलीगुड़ी, 18 मार्च (नि.सं.)। 10 सूत्री मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी के सिटी ऑटो बाचाओ एवं संग्राम कमिटी ने सिलीगुड़ी के अतिरिक्त आंचलिक परिवहन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। शहर में तीन पहिया ऑटो के बदले चार पहिये वाहन को लगाया गया है, जिन पर अभी भी बहस हो रहा है।
उनके मांगों मेें तीन पहिया वाहनों में फिटनेस सार्टिफिकेट समेत कई मांगे शामिल है। कमिटी के सदस्य परिवहन अधिकारी के पास उनकी मांगो को उठाया। साथ ही कमिटी की ओर से बताया गया है कि उनकी मांगों को अगर जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे लोग आने वालों दिनों मेें हाईकोर्ट मेें मामला दर्ज करेंगे और बृहंद आंदोलन पर भी उतरेंगे।