सिलीगुड़ी,12 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक सिटी ऑटो चालक को मारने-पीटने को लेकर सिलीगुड़ी में तनाव का माहौल देखा गया। इस घटना के बाद सैकड़ों ऑटो सिटी चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
बताया गया है कि आज सुबह विधान मार्केट संलग्न इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो चालक की कथित तौर पर पिटाई की। घटना के बाद ऑटो चालकों ने महात्मा गांधी मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया।
महात्मा गांधी मोड़ पर ऑटो खड़ा कर चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों से बातचीत कर स्थिति को स्वाभाविक करने का प्रयास की।
वहीं, सिटी ऑटो चालकों ने मांग की कि मुख्य सड़कों पर बिना नंबर वाले टोटो को चलाने की अनुमति नहीं दी जाए। इसलिए तमाम दिक्कतें हो रही हैं। पुलिस के आश्वासन देने के बाद परिस्थिति सामान्य हुई।