सिलीगुड़ी,1 अप्रैल (नि.सं.)। एनजेपी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीजोत इलाके में एक सिविक वालंटियर के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि सिविक वालंटियर गीता झा अपनी ड्यूटी पर गई थी।
इसके बाद गुरुवार शाम को वह घर लौटी तो देखा कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर घुसते ही चोरी की घटना के बारे में पता चला। गीता झा ने कहा कि दस हजार रुपये नकद, सोने की चेन और कुछ सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपये पर चोरों ने हाथ साफ किया है। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।