सिविक वालंटियर के घर से चोरी हुई ज्वेलरी टेडी बियर के अंदर से बरामद, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,9 दिसंबर (नि.सं.)। सिविक वालंटियर के घर से चोरी गये सोने-चांदी के आभूषण को माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने टेडी बियर के अंदर से बरामद कर लिया है। इस मामले में एक पुराने चोर को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम दीपक दास है।


मिली जानकारी के अनुसार बेलडांगी के निवासी रेखा गुप्ता और बाप्पी साह सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस में सिविक वालंटियर के रूप में कार्यरत हैं। रोजाना की तरह ही रविवार सुबह वे दोनों अपनी ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान उनका घर खाली था। इसी का फायदा उठाकर चोर ने घर पर हाथ साफ कर दिया। चोर ने घर से लाखों रुपए का आभूषण लेकर कर फरार हो गया। इसके बाद जब दोनों ड्यूटी से घर लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। घर से लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण गायब है।

इसके बाद दंपत्ति ने माटीगाड़ा थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक की पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही सिविक वॉलेंटियर दंपति के घर में हुई चोरी की घटना को सुलझाते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया।


बाद में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर टेडी बेयर के अंदर से चोरी हुए सोने-चांदी के आभूषण को बरामद किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक दास पुराना अपराधी है। हाल ही में वह जमानत पर बाहर निकला था। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *