सिलीगुड़ी,16 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में महाकाल महातीर्थ मंदिर के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। शुक्रवार शाम राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकाल महातीर्थ मंदिर का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद मंदिर की जमीन ट्रस्ट को सौंप दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले दो से ढाई वर्षों के भीतर महाकाल मंदिर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
इससे पहले दार्जिलिंग दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकाल मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद मंदिर के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश शुरू हुई। अंततः माटीगाड़ा के चांदमुनी इलाके के पास महाकाल मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रतिदिन लगभग एक लाख श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर और आसपास के इलाके को भव्य रूप से सजाया-संवारा जाएगा। मंदिर परिसर में महाकाल म्यूज़ियम, कन्वेंशन सेंटर और पुजारियों के रहने की व्यवस्था भी होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
