सिलीगुड़ी, 31 जनवरी (नि.सं.)। राज्य की मुख्यमंत्री ने फुलबाड़ी की सभा से सिलीगुड़ी नगर निगम के झुग्गीवासियों को पट्टा देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के तहत झुग्गी वासियों को पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने बुधवार को सिलीगुड़ी पीडब्ल्यूडी इंस्पेक्शन बंग्लो में दार्जिलिंग की जिलाधिकारी प्रीति गोयल के साथ इस मुद्दे पर बैठक की।
बैठक के बाद सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर झुग्गियों में रहने वाले सभी को पट्टा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि लगभग 10,000 लोगों को पट्टा दिया जाएगा। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि अगर रेलवे अपनी जमीन को राज्य सरकार को दे देती है तो रेलवे की जमीन पर रहने वालों को पट्टा देना संभव होगा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
मुख्यमंत्री के निर्देश पर निगम क्षेत्र के झुग्गीवासियों को पट्टे देने की प्रक्रिया शुरू
31
Jan
Jan