राजगंज, 23 जुलाई (नि.सं.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वर्ष दुर्गा पूजा कमेटियों को 85 हजार रुपये का आर्थिक दान देने की घोषणा की है। इस खबर से पूजा आयोजक खुश हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूजा कमेटियों के साथ बैठक में इसकी घोषणा की।
इस दिन राज्य के अन्य स्थानों के साथ-साथ राजगंज ब्लॉक के सभी पूजा कमेटियों के साथ राजगंज बीडीओ कार्यालय के कन्याश्री भवन में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।
राज्य सरकार हर साल राज्य की विभिन्न पूजा कमेटियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती आ रही है। प्रारंभ में पूजा कमेटियों को 25,000 रुपये का आर्थिक मदद दिया। कोविड के दौरान इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया। फिर धीरे-धीरे पहले 60 हजार रुपया और आखिरी बार इसे 10 हजार रुपया बढ़ाकर 70 हजार रुपया कर दिया गया। इस साल इसे बढ़ाकर 85 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा पूजा के दौरान बिजली पर 75 फीसदी छूट की घोषणा की गई है।
बीडीओ कार्यालय में वर्चुअल मीटिंग में राजगंज थाने के आईसी अनुपम मजूमदार, भोरेर आलो थाने के ओसी मृण्मय घोष, आमबाड़ी चौकी के ओसी हिरुकांति सरकार, बेलाकोबा थाने के ओसी केटी लेप्चा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।