मुख्यमंत्री ने नक्सलबाड़ी के सेबदोल्लाजोत की पेयजल की समस्या दूर करने का दिया आश्वासन

सिलीगुड़ी, 6 दिसंबर (नि.सं.)। पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को कोर्ट जाना पड़ा है। कोर्ट में केस दायर होते ही सरकारी अधिकारियों को बुलाया गया है।
सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी का सेबदोल्लाजोत इस समय सुर्ख़ियों में है। सेबदोल्लाजोत गांव की पानी की समस्या को लेकर हाई कोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में मामला चल रहा है।


दरअसल, नक्सली नेता कानू सान्याल का गांव लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहा है। मंगलवार को न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने अदालत में ग्रामीणों की समस्या सुने थे।

इसके बाद बुधवार को न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने सरकारी अधिकारियों और पीएचई के ठेकेदार को तलब किया था। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सिलीगुड़ी पहुंचकर गांव में जल्द से जल्द पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया है। वहीं, बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरते ही मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग जिले के जिलाधिकारी और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव से पूरी घटना सुनी।


इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इस गांव को पूर्व भाजपा सांसद एसएस आलूवालिया ने गोद लिया था। लेकिन कोई काम नहीं किया। अब पीएचई ने वहां पानी पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि काम पूरा होने तक सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से गांव में पेयजल टैंक भेजे जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomCASİBOMholiganbet girişcasibomcasibom 780JOJOBETjojobetcasibomcasibom giriş güncel adresjojobet girişcasibom 760 girişcasibom güncelcasibomcasibom girişbahis siteleriCasibom Girişcasibom girisiCasibomgüncel girişlerCasibom GirişJojobethttps://jojobetgirisler.com/https://jojo-bet-giris.com/