जलपाईगुड़ी,11 मार्च (नि.सं.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक साजिश के तहत नंदीग्राम में हमला किया गया है। इस आरोप के साथ ही जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के तरफ से आज विरोध प्रदर्शन किया गया। आज दोपहर करीब 12 बजे जलपाईगुड़ी के कोतवाली पुलिस थाना के सामने टायरों में आग लगाकर प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नामांकन पत्र जमा करने के लिए नंदीग्राम गई थी। इस दौरान आरोप है कि एक हमले में वे घायल हो गई।
जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ही राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इधर युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सैकत चटर्जी ने कहा कि इससे पहले भी अग्निकन्या ममता बनर्जी पर हमला किया गया था, लेकिन उन्हें रोका नहीं जा सका। इस बार भी उन्हें रोका नहीं जा सकता है।