सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)।सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत दार्जिलिंग मोड़ गैस गोडाउन उजानू शिव नगर इलाके में रात के समय 8 वर्षीय बच्ची को चॉकलेट का प्रलोभन देकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने बच्ची का अपहरण करने के आरोप में एक युवक को पकड़कर माटीगाड़ा थाना की पुलिस को सौंप दी है। आरोपी का नाम कनाई विश्वास है। जानकारी मिली है कि आज रात को एक 8 वर्षीय बच्ची सामान लाने के लिए घर से निकली थी।
इस दौरान रास्ते में एक युवक उसे चॉकलेट देकर पापा के पास ले जाने के नाम पर हाथ पकड़ कर अंधेरे में सुनसान जगह पर ले जाने की कोशिश करने लगा। लेकिन वक्त बच्ची अपनी सुझबुझ दिखाकर युवक का हाथ छुड़ाकर भाग निकली और अपने घर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। इसके बाद इलाके लोग बच्ची के अपहरण की घटना को सुनकर अपहरण करने वाले युवक की तलाश शुरू की और युवक को पकड़ लिया। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। वहीं, बच्ची अपहरण की घटना को लेकर लोगों ने पुलिस प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त की। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कमिश्रनरेट के पीछे प्रतिदिन नशेरियों का जमावड़ा लगा है। लेकिन पुलिस को जानकारी होने के बाद भी कोई कारवाई नहीं कर रही है।आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।