सिलीगुड़ी,16 अप्रैल (नि.सं.)।उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप उठे है। फिजिकल मेडिसिन एवं रिहैबिलिटेशन विभाग की एक छात्रा को नियमित मानसिक एवं यौन शोषण का शिकार होने का आरोप है।
उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पीएमआर विभाग में आज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से उन्होंने एंटी रैगिंग कमिटी और पुलिस को मामले की सूचना दी है, तब से उनका उत्पीड़न बढ़ गया है।
उन्हें यह भी धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने इस उत्पीड़न के बारे में कहीं भी शिकायत की तो उन्हें परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा। अंततः आज वे पोस्टर और बैनर लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।