सिलीगुड़ी,23 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने फीस माफ करने की मांग में उत्तरबंग विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने जल्द से जल्द फीस माफ करने की मांग की।
इस संबंध में छात्र कमिटी के सदस्य विष्णु पाल ने कहा कि कोरोना महामारी में सरकारी पाबंदियों के कारण कई विद्यार्थी आर्थिक संकट में हैं। ऐसे में फिलहाल कॉलेज बंद होने के बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों से फीस वसूल रहे है।
वहीं, कॉलेज की फीस का भुगतान करने के विद्यार्थियों को समस्या हो रही है। अगर जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो छात्रों द्वारा बृहद आंदोलन किया जायेगा।वहीं, उत्तरबंग विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रारडाॅक्टर प्रणब घोष ने कहा कि कॉलेज की फीस माफ करना संभव नहीं है। इससे कॉलेजों नुकसान होगा। इस विषय को लेकर कॉलेजों के साथ चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा। हालांकि, फिलहाल यह संभव नहीं है।