सिलीगुड़ी, 30 मई (नि.सं.)। कोरोना परिस्थिति में रक्त की किल्लत को दूर करने के लिए कॉलेज पाड़ा डिफेंस पार्टी की ओर से सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से सिलीगुड़ी कॉलेज मोड़ पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
बताया गया है यह रक्तदान शिविर आज सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है। इस शिविर में सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव और दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष कुंतल राय मौजूद थे।
डिफेंस पार्टी के अध्यक्ष विकाश साहा ने कहा कि हर साल रक्तदान शिविर आयोजन किया जाता है। वतर्मान समय में रक्त की किल्लत देखी जा रही है। थैलेसीमिया रोगियोंए प्रसूति रोगियों को रक्त नहीं मिल रहा है। इसलिए उन्होंने यह पहल की है। संग्रहित रक्त को तराई लायंस ब्लड बैंक में भेजा जाएगा।