सिलीगुड़ी, 2 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने सिलीगुड़ी के नौकाघाट समेत विभिन्न नदी घाटों का जायजा लिया। आज उन्होंने जिलाशासक समेत प्रशासनिक अधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घाटों का जायजा लिया।
दुर्गापूजा से पहले सुरक्षा के लिये शहर में नाका चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा पूजा के समय ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रहे और विसर्जन के दौरान कहीं भी अराजकता स्थिति उत्पन्न न हो इस लिये पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों की जांच के लिए नदी घाटों का दौरा किया है। डीसीपी जय टुडू ने कहा कि आज विभिन्न घटों का जायजा लिया गया है। साथ ही घाट के रख-रखाव के प्रभारी कर्मियों से भी बातचीत की।