राजगंज,19 मार्च (नि.सं.)।निवासियों के लाभ के लिए एक कम्युनिटी शौचालय बनाया गया था। रख-रखाव के अभाव में राजगंज ब्लॉक अंतर्गत शिकारपुर ग्राम पंचायत के कुंदरदिघी इलाके में शौचालय की हालत खराब थी। निवासियों ने मरम्मत के बाद शौचालय को दोबारा खोलने की मांग की।जलपाईगुड़ी जिला परिषद के वित्तीय सहयोग से राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के कुंदरदिघी में पक्का शौचालय बनाया गया था,लेकिन रखरखाव के अभाव में शौचालय लगभग परित्यक्त अवस्था में है। दरवाजे और खिड़कियां भी चोरी हो गई हैं। शौचालय के अंदर सब कुछ टूटा हुआ है। पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।
इससे निवासी शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।स्थानीय निवासियों ने बताया कि कम्युनिटी शौचालय डेढ़ साल पहले बनाया गया था। इलाके के निवासियों ने तीन से चार महीने तक शौचालयों का उपयोग करने के बाद रख-रखाव के अभाव में उनकी खिड़कियां और दरवाजे चोरी हो गए। किसी ने अंदर सब कुछ तोड़ दिया है। शौचालय वर्तमान में परित्यक्त पड़ा है। इसलिए निवासियों ने मरम्मत के बाद शौचालय को फिर से खोलने की मांग की है।
इस संबंध में जिला परिषद सदस्य रणबीर मजूमदार ने फोन पर बताया कि कम्युनिटी शौचालय का निर्माण मेरे जिला परिषद सदस्य चुने जाने से पहले बनाया गया था। हालांकि कम्युनिटी शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय बाजार कमिटी या क्लब को दी गयी है। इसकी जनकारी ली जाएगी।