सिलीगुड़ी,24 दिसंबर(नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने अंबेडकर टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए एक धिक्कार रैली निकाली है। ज्ञात हो कि 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉक्टर बीआर आंबडेकर पर दिए एक बयान के बाद बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने उनकी टिप्पणियों पर आपत्ति जताई है। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग में सिलीगुड़ी में विरोध रैली निकाली है। यह रैली शहर की विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर हाशमी चौक पर पहुंची। इसके बाद वहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला फूंका।