सिलीगुड़ी, 22 जून (नि.सं.)। 7 नंबर वार्ड के पूर्व कांग्रेस पार्षद पिंटू घोष कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गये है। आज बर्दवान रोड स्थित एक भवन में योगयान कार्यक्रम के माध्यम से वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।
गौतम देव और रंजन सरकार ने पिंटू घोष को पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया। आज उक्त वार्ड के कई अन्य लोगों ने भी तृणमूल का दामन थामा है। वहीं, 11 नंबर वार्ड के भाजपा नेता कुशल अग्रवाल भी तृणमूल में शामिल हो गए है।
कुछ दिन पहले पूर्व पार्षद सीमा साहा कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुई थी। इसके बाद वामफ्रंट छोड़ रामभजन महतो, कमल अग्रवाल और प्रीतिकना विश्वास तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।