सिलीगुड़ी, 29 जून (नि.सं.)। बंगाल विभाजन का मुद्दा एक नई राजनीतिक रूप ले चुका है। एक तरफ जहां तृणमूल कांग्रेस बंगाल विभाजन के मुद्दे को लेकर विरोध पर उतरे हुए है। वहीं, अब इसके विरोधी में कांग्रेस भी शामिल हो गए है। आज दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रोहित तिवारी के नेतृत्व में सिलीगुड़ी थाने भाजपा के कई विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत में कांग्रेस ने उल्लेख किया है कि भाजपा बंग-भंग की योजना रच रही है। जिसे माना नहीं जा सकता है। इसलिए भाजपा के बंग-भंग साजिश के विरूद्ध युवा कांग्रेस ने आवाज उठाते हुए अलीपुरद्वार के सांसद जॉन बारला, डाबग्राम -फूलबाड़ी की विधायिका शिखा चटर्जी, दार्जिलिंग विधानसभा के विधायक नीरज जिम्बा के नाम पर शिकायत दर्ज कराया है।
शिकायत में बंग-भंग की साजिश और अशांति फैलाने वाले भाजपा के खिलाफ पुलिस जांच कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। बताया जा रहा है कि माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के पूर्व विधायक शंकर मालाकार की उपस्थिति में शिकायत की कॉपी सिलिगुड़ी थाना के आईसी को सौपी गई।
इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के संदस्य मोहन शर्मा, जलपाईगुड़ी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बापि चौधरी, आनंद लड्डा व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।