सिलीगुड़ी, 14 अगस्त (नि.सं.)। कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए लोहे के बैरिकेड लगाए गये है। प्रशासन की ओर से 11 अगस्त को नगर निगम के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित कर बैरीकेड लगा दिये गये थे।
लेकिन लगाये गये उक्त बैरिकेड के नीचे से अवैध रूप से यातायात की जा रही है। इतना ही उन इलाकों में लोगों के अड्डे भी लग रहे है। इसीलिए पुलिस ने सड़कों पर उतरकर कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवाजाही को बंद कराया। वहीं, पुलिस की ओर से बांस के बैरिकेड के अलावा लोहे के बैरिकेड भी लगा दिये गये है।