कूचबिहार, 22 फरवरी (नि.सं.)। कूचबिहार के महिषबाथन इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये। सूत्रों के अनुसार शनिवार को एक बाइक खगराबाड़ी से राजाहाट की ओर जा रहा थी।
तभी विपरित दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक के साथ उक्त बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसके चलते दोनों बाइक में सवार लोग घायल हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगोें ने घायलों को कूचबिहार सरकारी मेडिकल काॅलेज-अस्पताल में पहुंचाया।