कूचबिहार, 31 जुलाई (नि.सं.)। बीमारी से पार पाने के लिए दवा से ज्यादा जज्बे और खुद पर भरोसे की जरूरत होती है। ऐसे ही मजबूत कदम कूचबिहार शहर के एक कोविड अस्पताल में दिखे। जहां एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना से संक्रमित मरीजों का मनोबल को बढ़ाने के लिए गाने गाते हुए देखा गया।
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है। इस परिस्थिति में ऐसे कई कोरोना संक्रमित है, जो अपना मनोबल खो रहे है। ऐसे रोगियों के चेहरे में मुस्कान लाने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिये कई डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ता आगे आए है। इस बार कोरोना रोगियों का मनोबल बढ़ाने के लिये एक स्वास्थ्यकर्मी ने गाना गया और उनके गाने की धुन में कोरोना संक्रमित रोगी खूब थिरकते दिखे।