कूचबिहार जेनकिंस स्कूल के छात्र चयन बर्मन ने राज्य में छठा स्थान किया हासिल

कूचबिहार,24 मई (नि.सं.)। उच्च माध्यमिक परीक्षा में कूचबिहार जेनकिंस स्कूल के छात्र चयन बर्मन ने राज्य में छठा स्थान प्राप्त कर परिवार के साथ-साथ शहर का नाम रोशन किया है। चयन बर्मन ने 491 अंक हासिल किए हैं। उसकी सफलता से उसका पूरा परिवार काफी खुश है।


चयन के पिता प्राथमिक स्कूल के शिक्षक हैं। चयन भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है। उसकी सफलता की खबर सुनकर इलाके के आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधि उसे बधाई देने के लिए उसके घर पहुंचने लगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom giriş güncel adrescasibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomcasibomcasibom girişcasibom güncel girişHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis