कूचबिहार, 29 सितंबर (नि.सं.)। दिनहाटा विधानसभा उपचुनाव के दिन घोषित होने के बाद आज कूचबिहार जिला प्रशासन और जिला चुनाव आयोग की ओर से सर्वदलीय बैठक की गयी। यह बैठक कूचबिहार जिलाधिकारी कार्यालय के लैंसडाउन हॉल में हुई।
इस दौरान कूचबिहार के जिलाशासक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कादियान, जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही तृणमूल, भाजपा, कांग्रेस और वाम दलों के नेता भी मौजूद थे।
इस सर्वदलीय बैठक में दिनहाटा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। विपक्षी राजनीतिक दलों ने निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव की मांग की। इस संबंध में कूचबिहार के जिलाशासक पवन कादियान ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्णय के अनुसार काम किया जाएगा।