कूचबिहार, 16 दिसंबर (नि.सं.)।तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज कूचबिहार के रासमेला मैदान में कर्मीसभा को संबोधित किया।भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों की चर्चा के अलावा उन्होंने राज्य के विभिन्न परियोजनाओं और कूचबिहार से संबंधित विभिन्न विकासों पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अपने वादों को पूरा करती है।उन्होंने कहा मैंने अकादमी, सांस्कृतिक बोर्ड, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज सब कुछ किया है।मैं जून महीने से मुफ्त राशन दे रहा हूं। अगर हमारी सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो फिर से मुफ्त राशन दिया जाएगा।राज्य सरकार लड़कियों की शिक्षा से लेकर शादी के लिए रूपये दे रही है।
फिलहाल, 1 करोड़ 10 लाख साइकिल उपलब्ध कराए गए हैं।साढ़े 9 लाख विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन के लिए टैब दिए जा रहे हैं।तृणमूल सरकार कभी विश्वासघात नहीं कर सकता है, कभी धोखा नहीं दे सकता, कभी अपमान नहीं कर सकता,कभी झूठ नहीं बोल सकता। मैं जो कहूंगी वो करूंगी। इस दौरान उन्होंने सीपीएम को आड़े हाथों लिया।साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के भाजपा की सरकार सिर्फ झूठ बोल रही है।
दिल्ली सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान क्या किया?आपने वोट देकर भाजपा सरकार को जीताया है वह भाजपा सरकार इन प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने की मानवता क्यू नहीं दिखाया। हमने कूचबिहार में 320 करोड़ की लागत से एक हवाई अड्डा बनाया है।उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता रवींद्रनाथ के जन्म स्थान को बदल रहे हैं। वे सभी बाहरी हैं। चंबल से डकैत यहां आए हैं।
आरएसएस के गुंडों ने बंगाल में घुसपैठ की है। मुझे आरएसएस के हिंदू धर्म के ब्रांड पर विश्वास नहीं है, जो नफरत फैलाता है। ममता बनर्जी कहा कि सभी शरणार्थी कॉलोनी को वैध कर दिया गया है, जो लोग सीमा के दूसरी तरफ से आए हैं, वे चिंता न करें. हम आपके साथ रहेंगे। आपके सभी नाम एनपीआर का इस्तेमाल करके मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।