कूचबिहार,17 नवंबर (नि.सं.)। कूचबिहार के सागरदिघी में कई मरे हुए कछुए बरामद होेने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना से पर्यावरणविदों ने नाराजगी व्यक्त की है।
बताया गया है कि आज सुबह प्रातःभ्रमण पर निकले स्थानीय लोगों ने सागरदिघी इलाके में उक्त मरे हुए कछुओं को देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कछुए को बरामद कर इसकी जानकारी कूचबिहार पुलिस को दी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सागरदिघी में कुछ दिन पहले गोबर की खाद दी गई थी। कथित तौर पर उस गोबर की खाद में किसी तरह के जहर के इस्तेमाल करने से इस तरह की घटना घटी है। कछुओं की मौत ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मजिस्ट्रेट विश्वदीप मुखर्जी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।