कूचबिहार,18 अप्रैल (नि.सं.)। कूचबिहार में काल बैसाखी तूफान में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 100 अन्य घायल होेने की खबर मिली है। बताया गया है कि रविवार शाम को काल बैसाखी तूफान से कूचबिहार के कई इलाके बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक और माथाभांगा 2 नंबर ब्लॉक सहित कई इलाके बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही विभिन्न जगहों पर बिजली के खंभे टूट गए हैं और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चक्रवात में कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के मोआमारी ग्राम पंचायत इलाके के छोटा आठारोकोटा निवासी जहांगीर आलम नामक युवक की मौत हो गयी। चक्रवात में गिरे टिन की चपेट में आने से जहांगीर आलम की मौत हो गई।
दूसरी ओर, सूक्टाबाड़ी के एक निवासी की मौत की सूचना मिली है। घायलों को बरामद कर एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाया गया है। फिलहाल जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी, दमकलकर्मी, पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन के कर्मी तूफान प्रभावित इलाके में पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।