कूचबिहार में भाजपा के बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान विधायक को काले झंडे दिखाने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ

कूचबिहार,19 मार्च (नि.सं.)। बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम में जा रहे भाजपा विधायक को काले झंडे दिखाने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ उठे है। यह घटना कूचबिहार के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के घुघुमारी पालपाड़ा इलाके की है।


बताया गया है कि कूचबिहार के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक निखिल रंजन दे आज सुबह दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के घुघुमारी पालपाड़ा के 169 नंबर बूथ में बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के लिये एक कार्यकर्ता के घर पर थे। कथित तौर पर उस समय इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ने अचानक गो बैक के नारे और काले झंडे दिखाए। आरोप है कि विधायक के साथ गाली-गलौज भी की।

बाद में जब पुलिस को सूचना दी गई तो कूचबिहार के कोतवाली पुलिस ने जाकर तृणमूल कार्यकर्ताओं के समर्थकों को वहां से हटाया। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने सभी आरोपों से इंकार किया है।


इस संबंध में कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक ए तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ज्योतिर्मय दास ने कहा कि भाजपा विधायक पूरी तरह निराधार आरोप लगा रहे हैं।विधायक को इलाके में आम लोगों के साथ नहीं दिखे थे। इस लिये आज आम लोगों ने क्षोभ प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelCasibomholiganbetCasibom Giriş