कूचबिहार,24 मार्च (नि.सं.)। सरकार की ओर से सोमवार शाम 5 बजे से लाॅकडाउन की घोषणा की है। लेकिन कूचबिहार शहर में कुछ अलग की तस्वीर देखने को मिली। कूचबिहार मेें लाॅकडाउन का उपेक्षा कर लोगों को सड़कों पर देखा गया। वहीं, सड़कों पर टोटा, स्कूटी, बाइक और अन्य वाहनें यातायात कर रहे है। साथ ही कुछ दुकानें भी खुली हुई है।
प्रशासन की ओर से लोगों से भीड़ इकट्ठा न की अपील की गयी है। इसके बावजूद प्रशासन के नाक के नीचे कूचबिहार के भवानीगंज बाजार, नतुनबाजार समेत विभिन्न मोड़ों पर लोगो की जमावरा देखा गया। सुबह पुलिस प्रशासन द्वारा गश्ती लगाकर कुछ दुकानों को बंद कर दिया, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता जा रहा वैसे ही सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है।