कूचबिहार,16 अप्रैल (नि.सं.)। कूचबिहार के पुंडीबाड़ी थाना अंतर्गत कठलबाड़ी इलाके में तोर्षा नदी में डूबे उत्तरबंग कृषि विश्वविद्यालय के छात्र का शव आज बरामद किया गया है। घटना से इलाके में मातम छाया है।
गौरतलब है कि शनिवार को उत्तरबंग कृषि विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थी कठलबाड़ी इलाके में तोर्षा नदी में नहाने गए थे। वहां चार विद्याथी नहाने के लिए नदी में उतरे थे। तभी वे लोग नदी में ज्यादा पानी की ओर चले गये। जिससे वे बह गये। स्थानीय लोगों ने उन्हें बहते देख नदी में उतरकर तीन लोगों को बरामद किया, लेकिन पर सम्राट घोष नामक एक विद्यार्थी को नहीं बरामद कर सके। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुंडीबाड़ी पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और नदी में तलाशी शुरू की। हालांकि, शाम होने के कारण पूरी तलाशी नहीं हो सकी।
सिविल डिफेंस की टीम ने आज सुबह फिर से तलाश शुरू की। कई घंटे की तलाश के बाद आखिरकार छात्र का शव बरामद कर लिया गया। कूचबिहार उत्तर विधानसभा केंद्र के भाजपा विधायक सुकुमार राय, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता पार्थप्रतिम राय, आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है।