कूचबिहार, 4 फरवरी (नि.सं.)। आप 999 रुपये में कूचबिहार से कोलकाता के लिए उड़ान भर सकते हैं। यह सेवा आगामी 15 फरवरी से शुरू होगी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने शुक्रवार को कूचबिहार हवाई अड्डे का जायजा लेने के बाद इसकी जानकारी दी है। हालांकि, बाद में विमान संस्था के निर्धारित किराए के साथ विमान संचालित होंगे। कूचबिहार के राजाओं के कार्यकाल में सबसे पहले हवाई सेवा कूचबिहार में शुरू की गई थी। बाद में कूचबिहार में लंबे समय तक हवाई सेवा बंद कर दी गई थी।
राज्य में नई सरकार आने के बाद 2011 में फिर से हवाई सेवा शुरू की गई। उस समय हवाई सेवा 11 दिनों तक खुली रही। बाद में कई बार हवाई सेवा शुरू की गई, लेकिन वह चली नहीं। इस बीच पिछले लोकसभा चुनाव से पहले कूचबिहार से भाजपा सांसद ने सांसद बनने के बाद हवाई सेवा शुरू करने का वादा किया था। सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने घोषणा की थी कि कूचबिहार हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू की जाएगी। सांसद के इस घोषणा के बाद कई मुश्किलें खड़ी हो गईं। कूचबिहार हवाई अड्डे से राज्य सरकार ने सुरक्षा और फायर ब्रिगेड हटा ली।
जिससे कूचबिहार हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया।उसके बाद से कूचबिहार हवाई अड्डा लंबे समय तक बंद रहा। हाल ही में केंद्र सरकार ने उड़ान परियोजना के तहत कूचबिहार हवाई अड्डे से फिर से यात्री सेवाएं शुरू करने की पहल की है।इसी तरह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने शुक्रवार को हवाईअड्डे का दौरा किया।उन्होंने विमान संस्था के प्रतिनिधियों व हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 15 फरवरी से कूचबिहार-कोलकाता विमान सेवा शुरू हो रही है।