कूचबिहार, 30 जनवरी (नि.सं.)। पंचानन वर्मा की जयंती के दिन ही कूचबिहार पंचानन वर्मा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 14 फरवरी को विश्वविद्यालय की ओर से उत्सव ऑडिटोरियम हॉल में तृतीय वर्ष का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस वर्ष दीक्षांत समारोह में 39 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं 44 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस वर्ष विश्वविद्यालय की ओर से पंचानन स्मारक सम्मान का आयोजन किया गया है।
पंचानन वर्मा को लेकर काम करने वाले उत्तर बंगाल के किसी व्यक्ति को यह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष यह सम्मान पंचानन वर्मा के साथ एवं उनको लेकर काम कर रहे प्रसनजीत बर्मन को दिया जा रहा है।
गुरुवार विश्वविद्यालय परिसर में पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल कादेर सफाली ने दी। इसके अलावा एनएसएस को काम करने वाले शिक्षक व वॉलिंटियर को भी सम्मानित किया जाएगा।