कूचबिहार, 31 जुलाई (नि.सं.)। कूचबिहार के लोगों के लिए खुशखबरी की सामने आई है। आखिरकार सोमवार को कूचबिहार में स्विमिंग पूल का उद्घाटन हो गया। करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से कूचबिहार के राजबाड़ी स्टेडियम परिसर में स्विमिंग पूल बनाया गया है। आज कूचबिहार राजबाड़ी स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित स्विमिंग पूल को आधिकारिक तौर पर उत्तरबंग विकास विभाग द्वारा कूचबिहार जिला प्रशासन को सौंप दिया गया।
इस दौरान कूचबिहार के जिलाशासक पवन कादियान, उत्तरबंग विकास परिषद के चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष,कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे। बताया गया है कि स्विमिंग पूल सुबह 6 बजे से रात 8 बजकर 40 मिनट तक खुला रहेगा। इस स्विमिंग पूल में हर उम्र के लोग जा सकते हैं। हालांकि, महिलाओं के लिए कुछ समय तय किया गया है। स्विमिंग पूल खुलने से कूचबिहार के लोगों में खुश का माहौल देखा जा रहा है।