कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोमवार शाम 5 बजे से लेकर 27 मार्च तक कोलकाता समेत पूरे राज्य को लाॅकडाउन करने का फैसला लिया गया है।राज्य मेें कोई भी वाहन यातायात नहीं करेंगे। सभी दुकानें, ऑफिस, कारखाना बंद रहेेंगे। लोगों को घर पर ही रहने का अनुरोध किया गया है। लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सामान यानी पेयजल, बैंक, टेलिफोन, इंटरनेट, खाद्य सामान, सब्जी, अस्पताल, मेडिकल सेंटर, दवा दुकान, राशन दुकानें, बिजली परिसेवा खुले रहेेंगे।
आगामी 27 मार्च तक उत्तरबंग के सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, कार्सियांग कलिम्पोंग, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर मालदा को लाॅकडाउन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायसर से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पीड़ितों की संख्या 300 है। पश्मिचबंग मेें कोरोना पीड़ितों की संख्या 4 है। वहीं, प्रधान मंत्री ने रविवार को पूरे देश मेें “जनता कर्फ्यू” का आह्वान किया है। संक्रमण को रोकने हेतु सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। एसी स्थिति को देखते हुए देश के 75 जिलों को लाॅकडाउन किया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार जरूरी परिसेवा चालु रहेंगी।