खोरीबाड़ी, 30 अगस्त (नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरापियों की पहचान तुआदेश शेख, नूरज आलम और तुलसी राजवंशी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी अनुसार चोरी की बाइक के साथ तुआदेश शेख नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान तुआदेश शेख से पूछताछ के बाद आज दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से भी चार बाइकें, एक मास्टर चाबी और नेपाल नंबर की प्लेट बरामद किया गया। बताया गया है कि चोरी की बाइकें पानीटंकी इलाके से बरामद की गई। खोरीबाड़ी थाना में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।