पहले फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को लगेगी वैक्सीन, दस हजार डाटाबेस तैयार

सिलीगुड़ी, 22 दिसंबर (नि.सं.)। जिले मेंं सबसे पहले फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना का टीका (वैक्सीन) लगेगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तालिका तैयार कर ली है।


इन फ्रंटलाइन वॉरियर्स में पुलिस, डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मी के नाम शामिल है। जिला प्रशासन पहले इन फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन देगी। इसके बाद यही फ्रंटलाइन वॉरियर्स आम लोगो तक वैक्सीन पहुंचायेगे। आम लोगों को यह कोरोना वैक्सीन कैसे दिया जाएगा, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के तरफ से प्रशिक्षण दिये जायेंगे।

इस विषय पर जिला प्रशासन के एडीएम सुमंत सहाय ने बताया कि अब तक कुल दस हजार फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तालिका तैयार कर ली गई है। तैयार तालिका को भारत सरकार द्वारा बनाये गये कोविड विंग वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से भेज दिया गया।तालिका में जिन्हे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के नाम है, उन्हें पहले चरण में कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा।


वहीं, उन्होंने बताया कि वैक्सीन को जिला प्रशासन 10 से -50 डिग्री सेल्सियस में रखने की तैयारी कर रही है। वैक्सीन सबसे पहले उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आयेगा। वहीं, मेडिकल कॉलेज के अलावा वैक्सीन को और चार जगहों पर रखा जाएगा। जिनमेंं सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, महकमा अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।

एडीएम सुमंतो सहाय ने आगे बताये कि अभी तक वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कोई गाइड लाइन जारी नही की गई है।स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है दिसंबर के अंत या जनवरी के शुरूआत में वैक्सीन आ सकती है।क्योकि कुछ वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है।इससे उम्मीद है कि जल्द ही किसी एक वैक्सीन को भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग अनुमति देगी।लेकिन अभी वैक्सीन की सठिक तारीख बताना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *