सिलीगुड़ी, 25 जनवरी (नि.सं.)। एसओजी और सिलीगुड़ी पुलिस ने करोड़ों रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अशोक कुमार गौर के है। बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने सिलीगुड़ी थाने की मदद से सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ में अभियान चलाया और उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से 1 किलो 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। एसओजी सूत्रों के अनुसार बरामद ब्राउन शुगर की बाजार कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद उसे आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।