सिलीगुड़ी, 12 फरवरी (नि.सं.)।आज से आंशिक रूप से स्कूल शुरू हो गया है। लगभग एक साल बाद फिर से स्कूल खुल गया है। सभी सरकारी निर्देशों को मान कर कक्षाएं नौवीं से बारहवीं कक्षा तक चलेंगी।स्कूल खुलने से विद्यार्थी बहुत खुश हैं।
लंबे समय से घर पर ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं,लेकिन अब वह स्कूल आकर अपने दोस्तों के साथ समय बिता पायेंगे। इस लिये विद्यार्थी काफी खुश है।हालांकि, उन्हें कुछ नियामों का पालन करना होगा।आज शहर के विभिन्न स्कूलों में देखा गया कि कक्षा में प्रवेश करने से पहले विद्यार्थियों के शरीर के तापमान को एक थर्मल मशीन से माप कर उन्हें कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।
इसके अलावा स्कूल में एक जगह जमा होकर विद्यार्थी बात नहीं कर पायेगे।इतना ही नहीं मुंह में मास्क पहनना होगा। कक्षा में शारीरिक दूरी भी बनाए रखनी होगी। स्कूल के शिक्षक भी छात्रों को सावधान करने के लिये तत्पर होंगे।अभिभावकों का कहना है कि थोरी डर तो है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि स्कूल में शिक्षक छात्रों पर नज़र रखेंगे।हालांकि, इतने दिन बाद अपने बच्चों को स्कूल भेज कर अभिभावक भी काफी खुश हैं।