राजगंज,12जुलाई (नि.सं.)। कोरोना काल में आमबाड़ी के चंदबाड़ी में रथयात्रा उत्सव मनाया गया। राजगंज ब्लाॅक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत चंदबाड़ी की रथ यात्रा 73 साल पुरानी है।
पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना महाकारी के लिए आमबाड़ी इलाके में रथयात्रा नहीं निकाली गयी। लेकिन जगन्नाथ की पूजा सभी नियमों के तहत की गई। इस संबंध में चंदबाड़ी के सदस्य कल्याण चंद ने कहा कि कोरोना की स्थिति से पहले चंद बाड़ का रथ पूरे आमबाड़ी इलाके का परिक्रमा करता था। साथ ही रथ की रस्सी खींचने के लिए लोगोें की भीड़ उमड़ती थी।
लेकिन पिछले साल से कोरोना की स्थिति के चलते पूजा किया जाता है और रथ परिक्रमा को बंद दिया गया था। इस साल भी कोरोना नियमों के मानकर रथ यात्रा नहीं निकाली गयी है।