सिलीगुड़ी, 04 अप्रैल(नि.सं.)। सिलीगुड़ी अरविंद पल्ली के रहने वाले बापन घोष ने इस वर्ष अपने बेटे के जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला करते हुए उन रूपये को कोरोना के मुकलाबे के लिए दान किये है। बापन घोष के बेटे रुद्रायण का इस वर्ष पांचवे साल पूरा हुआ है।
परिवार के इस फैलसे से रुद्रायण भी खुश है। मिली जानकारी के अनुसार आज राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के आवास पर जाकर बापन घोष ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25,000 और प्रधानमंत्री कोष में 25,000 का चेक मंत्री के हाथों में दिया। इतना ही नहीं उन्होंने गरीब लोगों के बीच लगभग 200 किलो चावल, दाल और अन्य सामान वितरित भी किये है।बापन घोष के इस पहल को मंत्री गौतम देव ने प्रशंसा की है।
दूसरी ओर, बापन घोष और उनकी पत्नी ने अपने बेटे के जन्मदिन को एक अलग तरीके से मनाकर खुद पर गर्व महसूस किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता कर खुशी मिली है। वहीं, माता-पिता के इस कार्य से रुद्रायण भी काफी खुश है।