कोरोना वैक्सीन देने को लेकर जिला अस्पताल पर गड़बड़ी करने का आरोप

सिलीगुड़ी, 19 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में आज वैक्सीन लगवाने आए लोगों को टीका नहीं मिलने के बाद लोगों क्षोभ देखा गया। आम लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज सुबह अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जिन लोगो को वैक्सीन लगवाने का टोकन दिया गया था।


उन लोगों के जगह दूसरे लोगो को वैक्सीन मिल गया। दिन भर लाइन में खड़े रहने के बाद भी जब उन लोगों को कोरोना का वैक्सीन नही दिया गया। वैक्सीन नही दिये जाने पर लोगों ने जिला अस्पताल पर वैक्सीन को लेकर धंधा करने करने का आरोप लगाये। सोमवार सिलीगुड़ी जिला अस्पताल सुबह 5 बजे से लोग कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहुंचे हुए थे। जिस दौरान 100 से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के लिए नंबर वाइज टोकन दिया गया।टीकाकरण 1 से लेकर 50 की संख्या तक सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन 50 की संख्या को पार करने के बाद बाकी के टोकन लेने वाले लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ।

लेकिन जिला अस्पताल के रजिस्टर में दिखाया गया है कि 161 लोगों को वैक्सीन दिया गया। लेकिन 50 लोग के पास टोकन था। उन लोगों को कोरोना वायरस का टिका नहीं मिला। इसके बाद लाइन में लगे लोग जिला अस्पताल के अधीक्षक से भी बातचीत की तो उन्होंने भी कहा कि जो लोग बचे हुए हैं।अगले दिन टीकाकरण फिर से शुरू होगा। लेकिन जिन लोगों को वैक्सीन नहीं मिला।


उन्होंने सवाल किया कि जब उन्हें टोकन मिले तो उनका टीकाकरण क्यों नहीं किया गया। अस्पताल के रजिस्टर में वैक्सीन की संख्या 161 कैसे हो गई। उन लोगों की जगह पर किसे वैक्सीन दिया गया और किस तरीके से दिया गया। लाइन में खड़े लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी अपने रिश्तेदारों को उन लोगों की जगह वैक्सीन दे रही है, या फिर पैसे लेकर अस्पताल में दूसरे लोगों को वैक्सिंग दिया जा रहा है। दूसरी तरफ, जब इस विषय पर जिला अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप्तो भट्टाचार्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन नहीं मिला है। वह लोग वैक्सीन देने के समय पर मौजूद नहीं होंगी।

इसीलिए उन लोगों को नहीं मिला है। बाद में अधीक्षक ने कहा कि उन्हें पूरे घटना के विषय में जानकारी नहीं है। उन्होंने पहले मामले की पूरी जानकारी मिलेगी तब वहकुछ बता सकते हैं। लेकिन जिन लोगों का वैक्सीन नहीं लगा है उन लोगों को दूसरे दिन वैक्सीन दिया जाएगा।अस्पताल प्रबंधन के तरफ से वैक्सीन कराने आए लोगों पर आरोप लगाया गया कि उन लोगों ने वैक्सीन नहीं मिलने के कारण अस्पताल में तोड़फोड़ की है। टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *