सिलीगुड़ी, 12 मार्च(नि.सं)। कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में दार्जिलिंग सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि दार्जिलिंग में एक नामी होटल के एक गार्ड में कोरोना वायरस पाया गया है और उक्त गार्ड को दार्जिलिंग के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीँ, इस मामले में होटल पक्ष की तरफ से बताया गया है कि उनकी होटल के कोई भी कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। साथ ही उक्त अस्पताल पक्ष की तरफ से भी बताया गया है कि उनके अस्पताल में कोरोना वायरस से ग्रसित एक भी रोगी की भर्ती नहीं हुई है।
अब तक दार्जिलिंग में कोरोना वायरस की पुष्टि की कोई खबर नहीं है। जिसके के बाद दार्जिलिंग पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।