सिलीगुड़ी, 20 मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस के आतंक को देखते हुए रामनवमी के शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर श्री रामनवमी महोत्सव समिति की ओर से बताया गया कि पूरे देश मेें कोरोना वायरस का आंतक देखा जा रहा है।
राज्य व केंद्र सरकार की ओर से भीड़ इकट्ठा न करने को कहा जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन लोगों ने 2 अप्रैल को रामनवमी का शोभायात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है।
इसके बदले 25 मार्च से 2 अप्रैल तक सभी समिति के सदस्य अपने-अपने वार्डाें व घरों मेें हनुमान चालीसा पढ़े। साथ ही समिति की ओर से लोगों से आवेदन किया गया है कि वे अपने घर से ही राम का नाम ले। आगे उन लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिये वे प्रशासन के साथ खड़े है।