सिलीगुड़ी 19 अप्रैल (नि.सं.)। बुखार होने के कारण कोरोना का आतंक के चलते किराये पर रह रही एक युवती को घर से निकालने का आरोप उसके घर मालिक के खिलाफ उठे है। यह घटना सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाने के धूप कंपनी इलाके की है।
सूत्रों के अनुसार उक्त युवती उत्तर सिक्किम के डिकचुर की निवासी है। युवती गत जनवरी महीने में काम के सिलसिले में सिलीगुड़ी आयी थी। इसके बाद वह सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाने के धूप कंपनी इलाके में एक किराये के घर में अपने दो दोस्तों के साथ रहती थी। लेकिन लाॅकडाउन के कारण उसकी दो दोस्त अपने घर चली गयी और उक्त युवती अकेली ही घर पर थी। बताया गया है कि इस दौरान युवती को बुखार हो गया। आरोप है कि तभी घर के मालिक हिरेन दे ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद युवती अन्य दोस्तों के सहायता से सिलीगुड़ी के एक नर्सिग होम में भर्ती हुई थी, जहां इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गयी। आरोप है कि इसके बाद भी घर के मालिन ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया युवती के मदद हेतु आगे आये।
बाइचुंग भूटिया ने घर के मालिक के खिलाफ प्रधाननगर थाने में शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घर मालिक हिरेन दे को चेतावनी दी थी। साथ ही युवती को थाने में संपर्क करने को कहा गया था। पुलिस की ओर से कहा गया था कि युवती को घर पहुंचा दिया जायेगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसके बावजूद युवती थाने में संपर्क नहीं किया।
इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस डीसीपी जोन -2 कुंवर भूषण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिकायत दर्ज की गयी है और घटना की जांच की जा रही है।
वहीं, घर मालिक हिरेन दे ने सभी आरोपों से इंकार किया है। बुखार होने के कारण युवती को कुछ दिन बाद घर में आने को कहा गया था।
सूत्रों के अनुसार फिलहाल उक्त युवती पाहाड़ीया भवन में है। शनिवार को जीटीए चेयरमैन अनित थापा पाहाड़ीया भवन में जाकर युवती से बातचीत की है।