सिलीगुड़ी, 19 अगस्त (नि.सं.)।आगामी 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व है। हर वर्ष सिलीगुड़ी शहर में धूम-धाम के साथ गणेश उत्सव मनाया जता था। एक तरफ पूरा शहर रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा उठता था।
वहीं, दूसरी तरफ भव्य गणेश पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते विधान मार्केट ऑटो स्टैंड की बड़ी बजट की पूजा इस बार छोटी बजट में आयोजित हो रही है।
वहीं, कई पूजों को रद्द भी कर दिया गया है। बाजारों में भी पहले की तुलना में मूर्तियों की संख्या बेहद कम है। शहरवासियों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार वो धूम ना होने से थोरी सी मन में निराशा है। लेकिन कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर सभी नियमों के तहत चलना होगा।