सिलीगुड़ी,1 मई (नि.सं.)। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बंगाल सफारी पार्क को अनिश्चितकालीन समय तक पर्यटकों के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है। कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए नवान्न के निर्देशिका के बाद रविवार से बंगाल सफारी पार्क को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि जब तक दूसरी निर्देशिका नहीं आती है तब तक पार्क बंद रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी कोरोना की वजह से करीब कई महीनों तक बंगाल सफारी पार्क को बंद रखा गया था। जिस दौरान बंगाल सफारी पार्क को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था। बंगाल सफारी के निदेशक बादल देवनाथ ने बताया कि उन्हें राज्य वन विभाग की तरफ से पार्क को बंद रखने के निर्देश मिले हैं। जिस वजह से आगामी कल यानी रविवार से अनिश्चितकालीन के लिए बंगाल सफारी पार्क बंद रहेगा।